किसानों द्वारा पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

मुख्य पृष्ठFAQ’s

क्या मैं कैसे जान सकता हूँ कि मेरा प्रोडक्ट किस किसान समूह से आया है?

हाँ, आप अपने प्रोजक्ट के बैच नंबर से फार्मर ग्रुप की पहचान कर सकते हैं। आप उस समूह के फार्मर मैनेजर से बात कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट की पूरी डिटेल जान सकते हैं।

जैसे मेरे प्रोडक्ट का रॉ मेटीरियल कहाँ है कहीं वो केमिकल ट्रीटेड तो नहीं है। किसान ने इसमें किसी केमिकल का तो यूज़ नहीं किया। किस जगह ये फसल बोई गई थी और स्टोरेज कहाँ की गई थी,स्टोरेज की विधि क्या अपनाई है जिससे रॉ मेटिरियल खराब ना हो, इत्यादि की जानकारी आप कर सकते हो।

 

हमें आपको और आपके उत्पादों को क्यों चुनना चाहिए?

जैसा कि आजकल हर खाने कि चीज में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। सब्जियों, फलों, अनाजों इत्यादि में उगाने से लेकर पकाने,स्टोरेज करने में घातक से घातक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इन सब से दूर हमने उगाने के लिए आर्गेनिक विधि का इस्तेमाल किया है। स्टोरेज के लिए भी केमिकल फ्री हर्बल ट्रीटमेंट या कोल्ड विधि से स्टोरेज किया है ताकि केमिकल न यूज़ करना पड़े। सब्जियों को भी किसानों से डायरेक्ट कस्टमर तक फ्रेश सप्लाई का पोर्टल उपलब्ध करवाया है। साइट के माध्यम से कस्टमर आर्गेनिक उत्पादक किसान तक पहुँच सकता है। इससे ग्राहक को सही प्रोडक्ट मिल सकेगा और शुद्ध उत्पादक किसान को ग्राहक उपलब्ध हो जाएगा।

इसी तरह पशु आहार में तो और भी बुरी हालत है। बड़ी-बड़ी कम्पनियां मुनाफे के चक्कर में यूरिया युक्त और अन्य ऐसे पदार्थ जैसे डेमेज, फंगस,इल्ली लगे हुए मेटिरियल से पशु आहार तैयार करते हैं। खरीददार और निर्माता दोनों सस्ते और अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में दुग्धउत्पादक किसान का नुकसान कर देते हैं। अनबोल पशु इस आहार को खा कर एक बार तो परफॉर्मेंस दे देता है, लेकिन उसके लिवर और गर्भाशय में बीमारियां पनपने लगती है जिससे पशु बांझ या फिर हीट में नहीं आता ।

एसिडोसिस जो पशुओं में लगभग ना के बराबर थी जी कि अब आम बात ही गई । हमें अभी भी सम्भले की जरूरत है पशु को भी उतना हि शुद्ध खिलाये जितना हम खुद खाते है।

KVKU शुद्ध पशु आहार बनाने के लिए कटिबद्ध है। KVKU ने पशु आहार में उन सभी नेचुरल जड़ी बूटियों को शामिल किया है जिससे पशु को अलग से किसी प्रकार के मिनिरल्स ना देने पड़े।

KVKU ने पशु आहार में आंवला, सतावरी ,जीवन्ति,तुम्बा , हल्दी,गोखरू, मोरिंगा (मौसम के अनुसार परिवर्तनीय),इत्यादि डाला है ।

 

क्या कारण है कि KVKU के मल्टीग्रेन फ्लौर को लोग इतना पसंद कर रहे हैं?

हमने इसे आयुर्वेदाचार्य की राय से इसे ऐसे अनुपात में तैयार किया है कि शरीर की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। यही कारण है कि मैदा या सामान्य आटा खाने से शरीर की आपूर्ति नहीं हो पाती और अधिक भोजन खाने से फैट शरीर में जमने लगता है।

 

क्या हम कंपनी के सदस्य बन सकते हैं।?

हाँ, इसके लिए भारत का स्थाई निवासी और किसान होना जरूरी है।

कंपनी की सदस्यता के लिये क्या प्रक्रिया है। इसके लिए आपको

1. आधार कार्ड

2. स्थाई निवास प्रमाण पत्र

3. जमीनी दस्तावेज

4. बैंक खाता

5. पासपोर्ट साइज फ़ोटो

6. मोबाईल नंबर

7. कंपनी का शेयर (हिस्सा राशि)Rs:-2000/-